Punjab:Firing In Police And Smuggle in Amritsar|पुलिस और तस्कर के बीच फायरिंग,7 करोड़ की हेरोइन बरामद

2023-01-23 6

#Punjab #Amritsar #Firing
अमृतसर में तस्कर और पंजाब पुलिस के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस को देख भागने के चक्कर में तस्कर की गाड़ी पलट गई। जिसके बाद तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 7 करोड़ की हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किया है।यह कार्रवाई अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आते गांव डब्बर में हुई है।